यमुनानगर: धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व
यमुनानगर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में मंगलवार को बड़ी धूमधाम व श्रद्धाभाव से दशहरा पर्व मनाया गया। यमुनानगर के माडल टाउन स्थित दशहरा ग्राउंड, जगाधरी वर्कशाप स्थित ग्राउंड व अन्य जगहों पर प्रात: के समय ही रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के बड़े-बड़े पुतले बनाकर खड़े कर दिए गए थे। इन पुतलों को बनाने वाले कलाकारों ने 15-20 दिन पहले ही यह कार्य शुरू कर दिया गया था और मंगलवार को यह पुतले दहन करने के लिए खड़े कर दिए गए।
सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ इन स्थानों पर देखी जा रही थी। पुलिस प्रशासन की और से भी सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए और शहर के हर चौक पर यातायात की सुचारू व्यवस्था चलाने के लिए यातायात पुलिस भी अधिक संख्या में तैनात की गई। दशहरा मैदान में रावण का पुतला 75 फीट और कुंभकर्ण व मेघनाथ का 65 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया। इस मैदान में छोटे-छोटे खाने-पीने के स्टाल इन स्थानों के बाहर लगा दिए गए ताकि लोग यहां आकर मनोरंजन का लुत्फ उठा सकें। चूना भट्टी स्थित सिटी सैंटर में भी रावण का पुतला बनाया गया। यहां तक कि कुछ बच्चों ने अपनी-अपनी गलियों में रावण के पुतले बनाकर उनका दहन किया। कोरोना काल में रावण के पुतले निर्धारित स्थान पर नहीं लगाए जा रहे थे। शहर में एक आध ही स्थान था, जहां दशहरे पर रावण का पुतला बनाया जाता था, लेकिन इस बार अधिकतर स्थानों पर रावण के पुतले बनाकर उनका दहन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।