हिसार : सातरोड के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सातरोड के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित


कुछ ट्रेनों को हांसी में तो कुछ को हिसार में रोका गया

हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। निकटवर्ती गांव सातरोड के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन मुख्य लाइन बंद हो गई, जिससे कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई, जिन्हें हांसी व हिसार में रोका गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार दो वैगन व्हील नंबर बीसीएसीबीएम-ए (1)34431810563 (2) बीसीएसीबीएम-बी 35431500317 एक्स-एमएसआईबी (जीसीटी मल्टी-मोडल कार्गो टर्मिनल, मारुति सुजुकी इंडिया का बेचरागी से जीएफपीए (एम/एस पंजाब) यूएमबी डिवीजन के अहमदगढ़ के पास लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड।)) वैगन लोडेड मारुति सुजुकी कार एसटीडी वाईडी हांसी के प्वाइंट नंबर 101/102 पर लोड पटरी से उतर गया। इससे मुख्य लाइन बंद हो गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 12556 हिसार से 16:40 बजे और प्रस्थान व आगमन, हिसार से 18 बजे और हिसार में 01:20 बजे वाली रेल प्रभावित हुई। इसी तरह 14030 हांसी 16:10 बजे पहुंचने वाली रेल को हांसी में ही रोकना पड़ा। इसी तरह 14730 हिसार आगमन 16.40 बजे और हिसार से प्रस्थान 18.55 बजे वाली रेल भी प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि 04571 भिवानी से 16.25 बजे प्रस्थान करने वाली रेल सेवा को 18.21 बजे प्रस्थान किया गया। यह सेवा 1.55 घंटे देरी से प्रस्थान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story