गुुरुग्राम में डेरा के सेवादारों ने लगाया पौधों का भंडारा

WhatsApp Channel Join Now
गुुरुग्राम में डेरा के सेवादारों ने लगाया पौधों का भंडारा


-राहगिरों को सेंकड़ों पौधे वितरित करके उनका पालन करने को किया प्रेरित

गुरुग्राम, 9 अगस्त (हि.स.)। आमतौर पर कोई सब्जी-पूड़ी, हल्वा का भंडारा लगाता है तो कुछ और खाने की चीजों का। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने यहां ऐसा भंडारा लगाया जिसकी सबने तारीफ की। इस भंडारे में ना किसी को खाना मिला ना किसी को पीना मिला, लेकिन सब खुश नजर आए।

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पूज्य गुरूजी संत डा. राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन अवतार माह (अवतरण दिवस 15 अगस्त) की खुशी में आमजन को पौधे वितरित किए गए। यहां दयानंद कालोनी में शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस. वेलफेयर विंग के सेवादारों ने सेंकड़ों पौधे लोगों को बांटे और उन्हें लगाने के साथ देखभाल करने का भी आग्रह किया। पूज्य गुरूजी के अवतार माह की खुशी में हर साल बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाता है। देश-दुनिया में फैले डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पौधे लगाते हैं व उनकी संभाल करते हैं। यहां पौधे वितरित कर रहे सेवादारों ने बताया कि इस बार पौधे वितरण का भी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आमजन पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित हो सके।

आमतौर पर लोगों के पास समय का अभाव होता है, इसलिए वे पेड़ खरीदकर नहीं लगा पाते। डेरा के सेवादारों ने हर किसी को पर्यावरण की सुरक्षा में भागीदार बनाने के लिए इस पौधा वितरण अभियान को चलाकर उन्हें जागरुक किया गया। यहां करीब 400 पौधे आमजन को वितरित किये गये। पौधे लेने के लिए लोगों की लाइन लग गई। हर कोई पौधे लेने के लिए उत्सुक नजर आ रहा था। सेवादारों ने राहगिरों को, ऑटो चालकों को, ई-रिक्शा चालकों को, कार चालकों को पौधे वितरित किए। पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से सभी को पौधों की देखभाल करने के लिए जागरुक भी किया। जिसने भी यहां से पौधे लिए, वे सेवादारों के इस कार्य की सराहना करता नजर आया। क्योंकि आम तौर पर कोई ऐसे पौधे वितरित नहीं करता। सेवादारों की ओर से इस नई शुरुआत ने सबका दिल जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story