सिरसा: डेरा सच्चा सौदा सिरसा में कड़कड़ाती धूप के बावजूद सत्संग में भारी तादाद में पहुंची संगत

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: डेरा सच्चा सौदा सिरसा में कड़कड़ाती धूप के बावजूद सत्संग में भारी तादाद में पहुंची संगत


सिरसा, 28 जुलाई (हि.स.)। शाहसतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में रविवार को नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कड़कड़ाती धूप और उमस वाली गर्मी के बावजूद राम-नाम

रूपी रूहानी ठंडक लेने के लिए बडी तादाद में संगत ने भाग लिया। सत्संग पंडाल में लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को चलाया गया, जिसे संगत ने श्रवण किया।

इस दौरान उपस्थित संगत ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से किए जा रहे 163 मानवता भलाई के कार्यों को और अधिक गति से करने का संकल्प लिया। वहीं इन्हीं कार्यों में शामिल फूड बैंक मुहिम के तहत अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया गया। इसके साथ ही शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में विशाल जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया गया, हजारों मरीजों को नि:शुल्क उचित परामर्श दिया गया व दवाइयां भी फ्री में दी गई। इससे पूर्व नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर की गई। इसके पश्चातक विराजों ने भजन वाणी के माध्यम से सतगुरु की महिमा का यशोगान किया। सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए गुरु जी ने फरमाया कि मालिक, परम पिता परमात्मा का जो प्यार है,वो अनमोल है, लेकिन भाग्यशाली वो होते है जिन्हें यह अनमोल प्यार मिल जाता है। प्यार के आज के दौर में मीनिंग बदल गए है,मायने बदल गए है, क्योंकि लोग सोचते है कि जो दुनियावी रिश्ते है वो ही प्यार है। जितने भी दुनियावी रिश्ते होते हैं उनके लिए भावना है एक हद तक। आप उस रिश्ते से वो भावना निभा सकते है। हद से जब गुजर जाते हैं तो वो मोह ममता बन जाती है। जिसके लिए आने वाले समय में आपको दुख भोगने पडेंगे। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी आज करोड़ों लोगों का मार्ग दर्शन कर रहे हैऔर उन्हें सही राह दिखा रहे है। सत्संग कार्यक्रम के दौरान पंडाल में लगाई गईएलईडी स्क्रीनों पर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के लिए गुरु जी द्वारा नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित करते गाए गए गाने मेरे देश की जवानी और आशीर्वाद मांओं को चलाया गया। गाने के माध्यम से नशे में बर्बाद होते युवाओं को राम-नाम का जाप कर नशा छोडने का सशक्त संदेश दिया गया। इन शब्दों को सुनकर हजारों युवा नशोंसे तौबा कर चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story