कैथल में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ली परेड की सलामी, फहराया राष्ट्रीय ध्वज

कैथल में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ली परेड की सलामी, फहराया राष्ट्रीय ध्वज
WhatsApp Channel Join Now
कैथल में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ली परेड की सलामी, फहराया राष्ट्रीय ध्वज


कैथल में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ली परेड की सलामी, फहराया राष्ट्रीय ध्वज


शहीद स्मारक पर जाकर पूष्प चक्र भेंट कर किया अमर शहीदों को नमन

कैथल, 26 जनवरी (हि.स )। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को यहां पुलिस लाईन मैदान में आयोजित 75 वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उन्होंने स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों, समाज सेवियों को सम्मानित किया। इस मौके पर हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना आदि मौजूद रहे।

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि यह दिन हमें भारत गणराज्य की स्थापना की याद दिलाता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है। महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्री, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषो और स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।।डीसी प्रशांत पंवार ने कैंप कार्यालय व लघु सचिवालय प्रांगण में फहराया राष्ट्रीय ध्वज गणतंत्र दिवस समारोह पर डीसी प्रशांत पंवार ने कैंप कार्यालय के साथ-साथ लघु सचिवालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

शिक्षा विभाग की झांकी रही प्रथम स्थान पर

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक व सामाजिक मुद्दों पर झांकियां निकाली गई, जिनमें शिक्षा विभाग की झांकी पहले, सहकारी चीनी मिल की झांकी दूसरे तथा महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन कैथल की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार परेड में शामिल जिला पुलिस पुरूष की टुकड़ी पहले, जिला पुलिस महिला की टुकड़ी दूसरे तथा एनसीसी डिविजन ब्वायज आरकेएसडी कॉलेज की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। समूची परेड़ का नेतृत्व डीएसपी ललित यादव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story