नारनौलः अमित शाह की रैली को लेकर जनता में भारी उत्साहः रामबिलास शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः अमित शाह की रैली को लेकर जनता में भारी उत्साहः रामबिलास शर्मा


नारनाैल, 12 जुलाई (हि.स.)। देश के गृहमंत्री अमित शाह 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ हरियाणा की जनता में भी भारी उत्साह है। यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने दी। रैली की तैयारी को लेकर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा भी शुक्रवार को महेंद्रगढ़ स्थित पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के आवास पर पहुंचे। डिप्टी स्पीकर 16 जुलाई को प्रस्तावित गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए हैं। वे और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा रैली स्थल के लिए उपयुक्त जगह देखेंगे।

पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई को देश के गृहमंत्री अमित शाह की महेंद्रगढ़ में आयोजित ओबीसी मोर्चा की रैली के लिए क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ हरियाणा की जनता में भारी उत्साह है। 2014 में भी अमित शाह महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में आए थे और उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत देने का आह्वान किया था। महेंद्रगढ़ में अमित शाह की रैली के बाद प्रदेश में पहली बार पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनी थी एक बार फिर इतिहास दोहराया जाएगा। अमित शाह की 16 जुलाई की रैली के बाद हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, महेंद्रगढ़-भिवानी .लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह सहित अनेक केंद्रीय व प्रदेश के मंत्री व विधायक मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story