जींद: स्वतंत्रता दिवस को लेकर एकलव्य स्टेडियम में हुई फुल डे्रस रिहर्सल

WhatsApp Channel Join Now
जींद: स्वतंत्रता दिवस को लेकर एकलव्य स्टेडियम में हुई फुल डे्रस रिहर्सल


जींद, 13 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने एक साथ संयुक्त रूप से विभिन्न परेड की टुकडिय़ों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाइनल अवलोकन किया तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मार्च पास्ट का मंगलवार को फाइनल फुल ड्रेस अभ्यास एकलव्य स्टेडियम में किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जिला के स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों, आपातकालीन पीडि़त व हिंदी आंदोलन के सत्याग्रहियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व डीएसपी गीतिका जाखड़ कर रही है। फाइनल रिहर्सल में जिला पुलिस महिला की टुकड़ी पीएसआई प्रीती के नेतृत्व में, जिला पुलिस की टुकड़ी पीएसआई सचिन कुमार के नेतृत्व में, होमगार्ड की टुकडी संजीव सैनी के नेतृत्व में, एनसीसी राजकीय पीजी कॉलेज पुरूष वर्ग की टुकड़ी विनय कुमार के नेतृत्व में, एनसीसी राजकीय पीजी कॉलेज महिला वर्ग की टुकड़ी कुमारी आस्था ने, कब बुलबुल डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जींद दिवांशी के नेतृत्व में, आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैंड के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया।

इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मासपीटी एवं डंबल की भी बेहतर प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के तहत डीपीएस स्कूल लोहचब के विद्यार्थियों द्वारा मै यौद्धा बन गई पर नृत्यए गर्वनमेंट हाई स्कूल रेलवे जंक्शन के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणा एक-हरियाणवी एक गाने पर हरियाणवी नृत्य, मोती लाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर पर नृत्य, गुरूकुल विद्यापीठ जींद द्वारा हरियाणवी नृत्य, डीएन पब्लिक स्कूल द्वारा मैं सूं हरियाणा की छोरी पर हरियाणवी नृत्य, आधारशिला पब्लिक स्कूल की संदेशे आते हैं पर नृत्य, सुप्रीम सीनियर सेकैंडरी स्कूल द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story