सोनीपत के डिप्टी मेयर पर इंस्पेक्टर का अपहरण कर पीटने का आरोप
सोनीपत, 29 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत के डिप्टी मेयर पर आरोप लगा है कि उन्होंने दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर का अपहरण करके मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को डिप्टी मेयर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित हरीश की शिकायत पर डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
सोनीपत के जवाहरलाल नगर निवासी हरीश दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उनके परिजनों ने 26 फरवरी को सोनीपत सिटी थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हरीश और कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत दोनों दोस्त थे। दोनों का 50 लाख रुपये का लेनदेन भी था। 26 फरवरी को कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत और उसके तीन साथियों ने हरीश को घर से बाहर फोन करके बुलाया और उसे मनजीत आपने घर ले गया। उसके बाद मनजीत और उसके तीन साथियों हरीश की 2 दिन तक बेरहमी से पिटाई की, लेकिन जब हरीश को उन्होंने वहां से घर जाने को कहा तो वह सीधा अपने घर आया। उसने आपने परिवार को आपने साथ हुई आपबीती बताई तो उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दी।
एसीपी नर सिंह ने बताया कि सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मनजीत गहलावत को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई हैं और कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत के अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।