सोनीपत: उपायुक्त ने कैरियर काउंसलिंग सेमिनार में छात्रों को मार्गदर्शन दिया
सोनीपत, 6 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने गोहाना के सेक्टर-7 में स्थित कम्युनिटी हॉल में एक कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में विभिन्न राजकीय स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने भाग लियाा। अधिकारियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें समझाया कि अपने करियर में सफलता पाने के लिए सही दिशा तय करना महत्वपूर्ण है।
डॉ. मनोज कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में सफलता की क्षमता होती है, लेकिन इसे मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि कैरियर में आगे बढ़ने के लिए एकाग्रता और पूरी ईमानदारी से काम करना जरूरी है। सेमिनार में अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीतु गील, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया और बीईओ अनिल श्योराण शामिल थे। सेमिनार में लगभग 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, बीईओ गोहाना अनिल श्योराण, बीईओ मुण्डलाना बसंत ढिल्लो, चिकित्सक डॉ. मनोज, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीतु गील तथा एपीओ डॉ. अत्तर सिंह सहित विभिन्न अधिकारी, शिक्षक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।