सोनीपत: पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए उपायुक्त डा. मनोज
-लोगों की समस्याओं का निपटारा उनकी प्राथमिकता
-आईएएस अधिकारी डा. मनोज कुमार ने संभाला सोनीपत जिला के उपायुक्त का पदभार
सोनीपत, 19 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में पदभार संभालते ही उपायुक्त डा. मनोज कुमार एक्शन मोड में आ गये। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी डा. मनोज कुमार ने सोनीपत जिला के उपायुक्त का पदभार शनिवार को दोपहर के बाद संभाल लिया है। उन्होंने सबसे पहले संदेश में कहा कि आम जनमानस की सुनवाई और उनकी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों की समस्याओं की सुनवाई और उनके निपटारे का विशेष ध्यान रखें। शनिवार की दोपहर जींद से स्थानांतरित होकर आए डा. मनोज कुमार का नगराधीश डा. अनमोल, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उपायुक्त ने अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए सोनीपत जिले को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बेवजह के कार्यालय के चक्कर काटने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जनसेवा उनकी ड्यूटी है, जिसमेंं किसी भी तरह की लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को बेहतरीन मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाएं। आम जनमानस के लिए 24 घंटे सातों दिन उनके दरवाजे खुले हुए हैं। कोई भी व्यक्ति उनसे सीधी मुलाकात करके अपनी समस्या बता सकता है। सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का पूर्ण लाभ लोगों को दिलाया जाएगा। योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी उचित प्रकार से करवाएंगे, ताकि लोगों को जानकारी मिले और वे उनका लाभ उठाने के लिए आगे आ सकें।
कार्यालय में पदभार ग्रहण करने उपरांत उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कैंप कार्यालय जाकर पूर्व उपायुक्त ललित सिवाच से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उन्होंने कैंप कार्यालय के कर्मचारियों का परिचय लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

