पलवल में डाक्टरों की हड़ताल पर उपायुक्तों ने संभाला मोर्चा,अस्पताल का किया दौरा

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में डाक्टरों की हड़ताल पर उपायुक्तों ने संभाला मोर्चा,अस्पताल का किया दौरा


पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मंगलवार को उपायुक्त डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ ने पलवल के नागरिक अस्पताल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में दवाइयां के सेंटर, अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी, ऑपरेशन थिएटर, जच्चा बच्चा केंद्र सहित पूरे अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने ओपीडी सेंटर पर जाकर मरीजों के आगमन को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर से जानकारी भी प्राप्त की। सिविल सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र वशिष्ठ ने जिला उपायुक्त के सरकारी अस्पताल में आगमन पर उनका स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा में डॉक्टरों की दो दिनों की हड़ताल के चलते पलवल के सरकारी अस्पताल सहित पूरे पलवल जिले के सरकारी अस्पतालों में सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने जिला उपायुक्त को अवगत करवाया कि डॉक्टरों की हड़ताल का पलवल के सरकारी अस्पताल सहित पूरे जिले में स्थित सभी सरकारी अस्पतालों में किसी भी प्रकार का कोई असर दिखाई नहीं दिया है । उन्होंने बताया कि पलवल के सरकारी अस्पताल में नल्हड कॉलेज से 20 डॉक्टरों की सीनियर व जूनियर सदस्यों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पलवल के सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन की भांति ओपीडी में मरीजों को देखा जा रहा है तथा मरीज के ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं।

जिला उपायुक्त डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ ने पलवल के सरकारी अस्पताल का मुआयना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पलवल जिले में जिला प्रशासन के द्वारा इस हड़ताल के चलते डॉक्टरों के सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं । उन्होंने बताया कि नल्हड मेडिकल कॉलेज से 20 डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है ,जो कि सूचारू रूप से मरीजों की जांच कर रहे हैं। जिला उपयुक्त ने बताया कि पलवल के सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन से भी अधिक 1220 मरीजों की ओपीडी में जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हड़ताल को लेकर पूरी तरह से सजग है और सभी तरह के इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किए गए हैं, ताकि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि पलवल के सरकारी अस्पताल में ओपीडी सहित पोस्टमार्टम, ऑपरेशन, जच्चा बच्चा मरीज के ऑपरेशन तथा उनकी देखभाल सहित दवाइयों का भी सही तरीके से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि आज या कल हड़ताल समाप्त हो जाएगी और अगर यह हड़ताल लंबी चलती है तो उसके लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story