झज्जर: उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नफे सिंह की हत्या को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
झज्जर, 29 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया है। वह पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करने के लिए गुरुवार को बहादुरगढ़ स्थित स्व. नफे सिंह के आवास पर पहुंचे और शोक प्रकट किया।
उन्होंने स्व. नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र और भूपेन्द्र राठी, भतीजे कपूर सिंह व दीपक से मामले की जानकारी लेते हुए कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर हर आदमी चिंतित है। सरकार ने भी इस पर कड़ा संज्ञान लिया है। इसलिए झज्जर में पुलिस फोर्स बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार सहितहर कोई चाहता है कि इस घटना के जिम्मेदार लोग जल्द पकड़ में आएं और इसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले की गहन जांच के लिए सरकार द्वारा पहले ही केस सीबीआई को सौंपा गया है। वहीं, एसटीएफ और पुलिस मामले को ट्रेस करने में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी हरियाणा और एसपी झज्जर को आदेश दिए गए हैं कि मामले की जांच को लेकर टीम के सदस्य बढ़ाकर जल्द मामले को ट्रेस किया जाए। इस अवसर पर जेजेपी के महासचिव डॉ. केसी बांगड़, पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कबलाना, बहादुरगढ़ हलका प्रधान संजय दलाल और कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भी गुरूवार को इनेलो प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवारजनों से मिलकर शोक प्रकट किया। चौ. उदयभान ने कहा कि नफे सिंह जी की दुस्साहसिक हत्या की वारदात से हरियाणा में भय का वातावरण है। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा में जंगलराज स्थापित कर दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल की सरकार के बाद नागरिक भयमुक्त नहीं बल्कि अपराधी भयमुक्त हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।