जींद: दिग्विजय चौटाला पर भाजपा की पूर्व विधायक प्रेमलता का पलटवार
जींद, 7 मार्च (हि.स.)। दिग्विजय चौटाला द्वारा हिसार सांसद को डम्मी बताए जाने पर पूर्व विधायक प्रेमलता ने गुरुवार को कहा कि उनसे ये पूछो कि जो आप उचाना हलके के लोगों से वायदे करके गए थे उनका क्या रहा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तो डम्मी से भी आगे जाकर उचाना हलके के लोगों के लिए साबित हुआ है। उचाना हलके के लोगों से वोट तो दुष्यंत चौटाला ले गए लेकिन उचाना हलके में काम एक नहीं करवाया। जो बीती सरकार में उनके द्वारा बड़े प्रोजेक्टों के शिलान्यास सीएम मनोहर लाल से करवाए थे, उन कामों को रूकवाने का काम जरूर किया है। वे उचाना में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
भाजपा पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि उन्हें लगता है लोकसभा चुनाव 12 मार्च के बाद घोषित होंगे क्योंकि 11 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी गुरूग्राम में एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में 11 मार्च के बाद ही लोकसभा चुनाव घोषित होंगे। हिसार लोकसभा से भाजपा द्वारा उम्मीदवार बदले जाने की हो रही चर्चांओं पर बोलते हुए कहा कि ऐसा हम क्यों सोचे कि हमें हिसार से टिकट नहीं मिलेंगी। जब तक कोई भी चीज फाइनल नहीं हो जाती, तब तक ऐसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उचाना हलका उनका परिवार है। यहां से उनका राजनीति नहीं बल्कि परिवारिक रिश्ता है। चुनाव के समय बाहर के लोग यहां पर आज जाते है। लोगों को चाहिए कि वो बाहरी लोगों के बहाकवे में नहीं आए। इस मौके पर सांसद बृजेंद्र सिंह, राममेहर दनौदा, सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र चहल, संजीव डूमरखा, कुलदीप श्योकंद, कुमार अनिल, डॉ. राजेश श्योकंद, विनोद श्योकंद, अनूप श्योकंद, सुरेंद्र गर्ग, रामचंद्र अत्री मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।