हिसार : रोडवेज कर्मचारी  अनेक लाभ से वंचित, कर्मचारियों में रोष : राजबीर दूहन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : रोडवेज कर्मचारी  अनेक लाभ से वंचित, कर्मचारियों में रोष : राजबीर दूहन


अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो फिर बैठक बुलाकर होगा आगामी रणनीति पर विचारहिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारियों के देय लाभ लंबे समय से लंबित रहने पर रोष जताया है। यूनियन ने उच्चाधिकारियों व डिपो महाप्रबंधक से उनके देय लाभ तुरंत दिए जाने की मांग की है।इस संबंध में रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक मंगलवार को डिपो प्रधान राजबीर दुहन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा के साथ उनके देय लाभ वंचित रहने पर चिंता जताई गई। राजबीर दुहन ने कहा कि हिसार डिपो के कर्मचारियों का 19 माह का रात्रि भत्ता व चार माह का ओवरटाइम बकाया पड़ा है। इसके अलावा कई कर्मचारियों का एसीपी स्केल व कइयों को कन्फर्म किया जाना भी लंबित है। इससे कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान व मानसिक परेशान हो रही है। विभाग के उच्चाधिकारियों व डिपो महाप्रबंधक से उन्होंने मांग की कि इन मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। यूनियन ने हिसार बस अड्डे पर इन दिनों प्राइवेट वाहनों की बढ़ती संख्य पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ये निजी वाहन बस अड्डे के अंदर बसों के आगे पीछे घूमते रहते हैं, कई शरारती तत्व भी इन वाहनों में होते हैं। इन वाहनों के कारण जहां रोडवेज बसों को दुर्घटना का भय बना रहता है वहीं आवारा लड़कों के कारण लड़ाई झगड़ों की संभावना भी रहती है। पुलिस अधिकारियों व बस अड्डा पुलिस चौकी के अधिकारियों को ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि रोडवेज व पुलिस अधिकारियों ने इन मांगों व समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो शीघ्र ही बैठक बुलाकर आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।बैठक में डिपो प्रधान राजबीर दुहन के अलावा वरिष्ठ उप प्रधान सुभाष दनौदा, उप प्रधान सतीश लौरा, सचिव संदीप जैनावास, कैशियर संदीप चहल, रोशनलाल, बलवान ठाकुर, सुरेन्द्र कुंडू, विरेन्द्र, प्रदीप डाबड़ा व दीपक बुड़ाक सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story