चेयरमैन के निरीक्षण के बाद हरकत में आया लोक निर्माण विभाग, दो दिन में मांगी रिपोर्ट

चेयरमैन के निरीक्षण के बाद हरकत में आया लोक निर्माण विभाग, दो दिन में मांगी रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
चेयरमैन के निरीक्षण के बाद हरकत में आया लोक निर्माण विभाग, दो दिन में मांगी रिपोर्ट


फतेहाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। जिले के उपमंडल रतिया के गांव कमाना से भुंदड़वास तक सडक़ में गड्ढों का एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता को सडक़ का निरीक्षण कर दो दिन में उसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है।

गांव कमाना से भुंदड़वास तक तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सडक़ जिसका कुछ समय पूर्व ही लाखों रुपए की लागत से निर्माण किया गया था। जगह-जगह से टूट जाने और उसमें काफी जगह गड्ढे बन गए थे। इससे आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव व एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला से की गई थी। इसके बाद रविन्द्र बलियाला ने गत दिवस सडक़ का निरीक्षण किया और टूटी हुई सडक़ की वीडियो बनाकर लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के पास भेजी गई थी।

मामला लोक निर्माण विभाग के संज्ञान में आने के बाद विभाग हरकत में आया गया। इसके बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी संदीप सचदेवा ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता को सडक़ का निरीक्षण कर दो दिन में उसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए। निर्देशों में उप मंडल अधिकारी ने कनिष्ठ अभियंता को कहा है कि वह मौके पर जाकर पूरी रोड की वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी करें और जहां-जहां से भी सडक़ की हालत खराब है, उसकी वीडियोग्राफी करके दो दिन के अंदर विभाग को रिपोर्ट करें ताकि उसको रिपेयर करवाया जा सके। उप मंडल अधिकारी के निर्देशों के बाद आज संबधित कनिष्ठ अभियंता गुलशन कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सडक़ का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता द्वारा सडक़ की वीडियोग्राफी भी की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story