फतेहाबाद: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जनसंगठनों का प्रदर्शन

फतेहाबाद: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जनसंगठनों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जनसंगठनों का प्रदर्शन


फतेहाबाद, 1 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विभिन्न जनसंगठनों द्वारा बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसंगठनों द्वारा नगर परिषद कार्यालय फतेहाबाद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एटक के राज्य अध्यक्ष विक्रम ढिंगसरा ने की व संचालन मई दिवस आयोजक समिति फतेहाबाद के संयोजक बेगराज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सबसे पहले मई दिवस के शहीद अल्बर्ट पार्सन्स, अगस्त स्पाईस, जार्ज ऐंजल, एडाल्फ फिशर को श्रद्धांजलि दी गई। जनसंगठनों के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन शहीदों की कुर्बानियों से पूरी दुनिया में 8 घंटे का काम, 8 आराम और 8 घंटे परिवार के साथ व मनोरंजन के तय हुए थे। उन्होंने कहा कि आज देश की मोदी सरकार मजदूरों के बलिदान को कुचलते हुए उनके अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। मजदूरों को मिले 8 घंटे के अधिकारी का समाप्त कर इसे 12 घंटे करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि मजदूरों को बंधुआ बनाने की सरकार की साजिश है।

उन्होंने कहा कि आज इंसान के जीवन जीने पर भी हमला हो रहा है। एटक के राज्य अध्यक्ष विक्रम ढिंगसरा व बेगराज ने कहा कि सम्मानजनक जिंदगी जीने की लड़ाई के लिए बड़े सांझा संघर्ष की तैयारी का संकल्प लेने का समय है। आईसीटीयु से राजेश चौबारा व सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान भूप सिंह भड़ोलांवाली ने कहा कि सभी सरकारी महकमों में स्थाई रोजगार दिया जाए। कच्चा रोजगार देकर सरकार युवाओं का शोषण कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story