फतेहाबाद: फीडरों की फ्रेंचाइजी के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

फतेहाबाद: फीडरों की फ्रेंचाइजी के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: फीडरों की फ्रेंचाइजी के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन


फतेहाबाद: फीडरों की फ्रेंचाइजी के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन


फतेहाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। बिजली मंत्री की बिजली कर्मचारियों के साथ मांगों पर बनी सहमति की वायदा खिलाफी, 11 केवी फीडरों की फ्रेंचाइजी देने तथा केंद्र व राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के यूनिट कैशियर प्रेम वर्मा ने की। धरने का संचालन सचिव रामनिवास शर्मा ने किया।

धरने में फतेहाबाद, रतिया, भट्टू व बड़ोपल से कर्मचारी शामिल हुए। धरने के बाद पदाधिकारियों ने कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता को बिजली मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा व उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया जल्द बिजली मंत्री को भेज दिया जाएगा। बिजली मंत्री व निगम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलांवाली ने कहा कि केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार की नीतियों से आज सभी वर्ग तंग आ चुके हैं। पटवारी, बिजली, रोडवेज, आंगनबाड़ी, किसान, ट्रांसपोर्ट, खिलाड़ी सभी हड़ताल पर व उत्पीडि़त भी है। सरकार बगैर राय व सलाह के बिल या कानून लागू कर रही है। आम जनता की सहमति व सुविधा के लिए कानून लागू करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री ने 10 अक्टूबर को मांगों पर सहमति जताई थी लेकिन बिजली मंत्री ने कोई भी मांग लागू नहीं की।

बिजली बिल संशोधन कानून 2023 पास करने का भरसक प्रयास कर रही है। बिजली बिल संशोधन कानून पास होने के बाद किसान, मजदूर, गरीब, आम आदमी को मिलने वाली स्लेब सिस्टम के तहत सब्सिडी खत्म हो जाएगी। भविष्य में इस बिल के भंयकर परिणाम होंगे। प्राइवेट पूंजीपतियों के मनमानी रेट वसुलेंगे। इस कानून के बाद रोजगार के अवसर खत्म होंगे व बिजली का पूरा नियंत्रण प्राइवेट हाथों में हो जाएगा। केंद्र सरकार लगातार किसान, मजदूर, कर्मचारियों के हक में बने कानून को खत्म करने का काम कर रही है, इसको लेकर बड़े आंदोलन की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

23 जनवरी को सभी अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध जताएंगे। धरने को विष्णु बिश्नोई, विनोद गोदारा, भाल सिंह, महेंद्र घोडेला, सुरेश कुमार, विकाश शर्मा, कुलदीप बिजारणियां, मलकीत सिंह, छवि कुमार, सतपाल सिंह, कश्मीर सिंह, संजय कुमार आदि ने सम्बोधित किया व सरकार की नीतियों की आलोचना की।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story