कैथल: सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण वर्गीकरण के आदेश के खिलाफ अनुसूचित जाति संगठनों ने किया प्रदर्शन
कैथल, 21 अगस्त (हि.स.)। अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान के तहत बुधवार को शहर में विभिन्न अनुसूचित जाति संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व बसपा के जिला प्रधान दलबीर भान ने किया। हालांकि कैथल में कहीं भी बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला है।
भारत बंद को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस की डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में तीन कंपनी तैनात की गई थी। ज्ञात रहे कि एक अगस्त को भारत के मुख्य न्यायाधीश, डीवाई चंद्रचूड़ की सात-न्यायाधीशों की पीठ ने 6:1 के बहुमत से फैसला सुनाया कि राज्यों द्वारा अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के आगे उप-वर्गीकरण की अनुमति दी जा सकती है ताकि इनमें अधिक पिछड़ी जातियों के लिए कोटा सुनिश्चित किया जा सके, जिसका दलित संगठन विरोध कर रहे हैं।
इससे पहले सुबह 9 बजे गुरु रविदास सभा, डॉ. बीआर आंबेडकर व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व सदस्य जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए जवाहर पार्क में एकत्रित हुए। । प्रदर्शन कार्यो ने जय भीम के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ भी नारेबाजी की। जवाहर पार्क से बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता और विभिन्न अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। मगर लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर तैनात पुलिस बल में प्रदर्शन करने वालों को गेट पर ही रोक लिया। जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट गुरविंदर सिंह पहुंचे और प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।