हिसार : सीवर समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग में किया प्रदर्शन
कनिष्ठ अभियंता ने दिया जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन
हिसार, 27 मई (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी के वार्ड नंबर 5 और 7 स्थित मोहल्ला काला पत्थर एवं मोहल्ला धानकान में सीवर समस्या के समाधान की मांग पर क्षेत्रवासियों ने सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग में प्रदर्शन किया। क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों ने कनिष्ठ अभियंता विक्रम के समक्ष दोनों मोहल्लों में सीवर लाइन न होने की समस्या उनके समक्ष रखी।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि शासन प्रशासन दावा करता है कि हर घर शौचालय होना चाहिए, लेकिन हमारे दोनों ही मोहल्लों में ना ही सीवर लाइन है ना शौचालय है, जिसके कारण मोहल्ले की बहन बेटियों को शौच के लिए इधर-उधर खुले में भटकना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपनी स्थिति बताते हुए कई महिलाएं बिलख बिलख के रोने भी लगी। एक महिला ने कहा कि मेरी तीन बेटियां हैं, जो कि शादीशुदा है।
सीवर व्यवस्था न होने के कारण पिछले तीन वर्षों से मेरी बेटी मेरे घर पर नहीं आई है। एक महिला ने कहा की जब उनके घरों की बच्चियां जब शौच के लिए खुले में कहीं जाती है तो उन्हें उनके साथ-साथ जाना पड़ता है और कई बार अंधेरे में शौच के लिए जाते समय बहुत डर लगता है। महिलाओं ने कहा कि हम सभी पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोग है और नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।
कनिष्ठ अभियंता विक्रम ने महिलाओं की समस्या सुनकर उन्हें यह विश्वास दिलाया कि शासन प्रशासन जनहित में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। जल्द ही उनके मोहल्ले की समस्या का प्राथमिकता पर समाधान करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।