हिसार : निर्माण मजदूरों ने प्रदर्शन कर फूंका सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला

हिसार, 26 मई (हि.स.)। निर्माण मजदूरों की समस्याओं को हल करने व अन्य मांगों पर संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा के बैनर तले निर्माण मजदूरों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत मजदूरों ने मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर रोष जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू से राकेश गंगवा, इंटक से जोरा सिंह, बलजीत पनिहारी, आईसीटीयू आजाद सिंह ने की जबकि संचालन सीटू के जिला सचिव मनोज सोनी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव मनोज सोनी, सीटू जिला प्रधान का. सुरेश कुमार, राकेश गंगवा, इंटक से लोहान व कृष्ण नैन ने बताया कि सरकार द्वारा प्लान करके जिस प्रकार जिस प्रकार श्रम विभाग की महिला कर्मचारी पर खुद को मंत्री के बहन बता कर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है, वह सरकार व प्रशासन के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है।
अगर इसी प्रकार मजदूरों को रिश्वत के बदले सुविधाएं दी जाएगी तो सरकार जो रोजाना ढिंढोरा पीट रही है कि हम राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे यह सिर्फ दिखावा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी आगामी चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए व लोगों में वाहवाही लूटने के लिए एक प्लान के तहत कुछ मजदूरों की लिस्ट बनाकर पैसे डाले हैं और फिर अधिकारियों द्वारा अगले ही दिन मजदूरों से संपर्क किया जा रहा है कि आपसे शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर फोन पर बात करेंगे, आप यह कहना कि हमारे पैसे आ गए हैं।
सच्चाई है कि जिन लोगों के पैसे डाले हैं उनके तीन-तीन वर्ष के छात्रवृत्ति के फार्म पेंडिंग है, जिनके पैसे डाले हैं उनमें से एक वर्ष के ही पैसे डाले हैं, एक बच्चे के या दो फर्मों के पैसे डाले हैं परंतु किसी भी वर्क के सभी के प्रकार के सभी बेनिफिट नहीं डालें गए और सिर्फ दिखावा किया गया है ताकि मजदूरों से बात करके उनके रिकॉर्डिंग करके वाहवाही लूटी जा सके। कार्यक्रम में विरेंद्र दुर्जनपुर, रणधीर सातरोड़, लीलूराम, मुनीश जांगडा, दीपक विराट नगर, अरविंद, विनोद आजाद नगर, पंकज पड़ाव, सुरेश, सरोज, प्रवीन टोकस, निर्मला कैमरी, जगदीश न्यू माडल टाउन, राजेश कुमार सहित सैकडा़ैं कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।