कैथल: फिलिस्तीन पर इस्राइल की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन

कैथल: फिलिस्तीन पर इस्राइल की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: फिलिस्तीन पर इस्राइल की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन


कैथल,3 जून (हि.स.)। फिलिस्तीन पर इस्राइल द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई के विरोध में सोमवार को जनवादी संगठनों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान सभा, सैन्टर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू), अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, जनवादी महिला समिति, एस एफ आई, रिटायर्ड कर्मचारी संघ व दलित अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

नरेश कुमार, रमेश हरित व सुनीता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की व संचालन प्रेम चंद ने किया। मदन पहलवान ने क्रांतिकारी रागनी की प्रस्तुती देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। धरने व प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रेम चंद ,सतपाल आनंद,जयप्रकाश शास्त्री,नरेश कुमार,रमेश हरित व शिवचरण ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा फिलिस्तीन के विस्थापित लोगों के लिये राफा के नजदीक बनाए गए राहत कैम्प पर 26 मई को इस्राइल द्वारा नरसंहारक हवाई हमलों की कार्रवाई में 45 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 20 महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। यह कार्रवाई अमानवीय व निन्दनीय है।

खेत मजदूर यूनियन के राज्य व जिला सचिव प्रेम चंद ने कहा कि भारत सरकार फिलिस्तीन के नागरिकों पर हमला करने वाले इस्राइल को हथियार व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाना बंद करे। इस दौरान मंजीत सिंह, सावित्री, विजय शर्मा, नरेश शर्मा, छज्जू राम, कपिल मुख्य तौर पर उस्थित रहे और अपने विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story