फतेहाबाद: जनसंगठनों ने मानव श्रृंखला बनाकर फिलीस्तीन के साथ एकजुटता का किया प्रदर्शन
फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजराइल का बर्बर आक्रमण बंद हो : जनसंगठन मंच
फतेहाबाद, 2 नवम्बर (हि.स.)। शांति सद्भावना समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर विभिन्न जनसंगठनों ने वीरवार को फतेहाबाद के अम्बेडकर चौक पर फिलीस्तीन पर इजराइली हमले रोकने को मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर फिलीस्तीन के साथ एकजुटता प्रदर्शन किया। इस मौके पर रामकुमार बहबलपुरिया ने कहा कि इजराइल ने गाजा के लोगों पर जनसंहारक हमला किया है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हर 15 मिनट में एक बच्चा मर रहा है। अस्पतालों, संयुक्त राष्ट्र आश्रयों, स्कूलों, पूजा स्थलों सभी पर बमबारी की जा रही है। 9 अक्टूबर से गाजा को भोजन, पानी, ईंधन, बिजली और दवाओं से वंचित कर दिया गया है। इंटरनेट और अन्य संचार माध्यम भी काट दिए गए हैं, इसलिए जो लोग बमबारी में घायल हुए हैं उन्हें मदद भी नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि गाजा कई वर्षों से इजरायली नाकाबंदी का सामना कर रहा है जिसने इसे 25 लाख फिलिस्तीनियों के लिए एक यातना शिविर में बदल दिया है। अब इजरायल संकटग्रस्त आबादी को गाजा पट्टी से पूरी तरह बाहर निकालने पर उतारू है। इसके साथ ही अवैध इजरायली निवासियों ने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर अपने जानलेवा हमले तेज कर दिए हैं।
जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इजरायली हमलों की भयावहता ने दुनिया भर में लाखों लोगों को शांति और फिलिस्तीनियों के लिए न्याय की मांग करते हुए सडक़ों पर जुझारू प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया है। सबसे बड़े प्रदर्शन अमेरिका और ब्रिटेन में हुए हैं जिनके नेताओं को इजरायली आक्रामकता में शामिल होने के रूप में सही ढंग से पहचाना गया है। भारत में भी सरकार के प्रतिबंधों के बावजूद विरोध मार्च और प्रदर्शन देखे गए हैं। आने वाले दिनों में भारत समेत पूरी दुनिया में ये विरोध प्रदर्शन और तेज होंगे।
प्रदर्शन में किसान सभा के नेता जगतार सिंह, विष्णु दत्त शर्मा, साहनवाज एडवोकेट, नगर पार्षद मोहनलाल नारंग, जोगेंद्र सिंह भ्याणा, संदीप जांगड़ा, दलबीर सिंह आजाद, पवन कुमार भूथन, कर्मबीर सिंह ढाणी छतरियां, जगीर कौर, धर्मपाल जांडली, मनफूल सिंह ढाका, ग्रामीण सफाई कर्मचारी नेता बलबीर सिंह, हरपाल सिंह, पवन कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।