हिसार: आम आदमी पार्टी ने रोजगार की मांग पर किया प्रदर्शन

हिसार: आम आदमी पार्टी ने रोजगार की मांग पर किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: आम आदमी पार्टी ने रोजगार की मांग पर किया प्रदर्शन


हिसार: आम आदमी पार्टी ने रोजगार की मांग पर किया प्रदर्शन


कुछ हजार नियुक्तियां करके ढिंढोरा पीट रही सरकार : पवन फौजी

खाली पदों, भर्तियों व पेपर लीक का ब्यौरा जनता को दे सरकार : दलबीर किरमारा

हिसार, 9 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने रोजगार की मांग पर शुक्रवार को यहां के फव्वारा चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों में ‘कहां है मेरा रोजगार-जवाब दो खट्टर सरकार, युवा पूछे रोजगार पर सवाल-जवाब दो मनोहर लाल, नहीं दे सकते रोजगार तो इस्तीफा दो मनोहर लाल, उखाड़ देंगे वो सरकार-जो दे न सके रोजगार’ जैसे नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शन की अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा व शहरी जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्योराण ने की जबकि जिला सचिव वीएल शर्मा व कमल सोलंकी ने संचालन किया।

प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पवन फौजी ने कहा कि युवाओं के सामने वर्तमान में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मात्र कुछ पदों पर भर्तियां करके वाहवाही ना लूटें। यदि सरकार अपनी जगह सही है तो प्रदेश में खाली पड़े पदों, पिछले 9 साल में हुई भर्तियों, लीक हुए पेपरों व भरे गए पदों का पूरा ब्यौरा जनता के सामने पेश करें, सरकार की सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के हथकंडों व लाठियों से डरने वाली नहीं है।

प्रदर्शकारियों को वरिष्ठ नेता संजय सातरोड़िया, पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष कुंडू, युुवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल, महिला नेत्री डॉ. दिव्या मेहता, रेनू चहल, संजय बूरा, एडवोकेट विरेन्द्र शर्मा, सतबीर झाझड़िया व अन्य ने भी संबोधित किया। उपरोक्त के अलावा प्रदर्शन में सीताराम लोट, उमेश शर्मा, राजीव पाली, सीताराम नलवा, मनजीत रंगा, प्रदीप श्योराण, जोगेन्द्र लाडवा, सुरेश क्रांतिकारी, अशोक शर्मा व हरपाल पूनिया सहित जिलेभर से आए सेंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story