यमुनानगर: पत्रकारिता की वजह से आज प्रजातंत्र जिंदा है: अनिल विज
-हिंदी पत्रकारिता दिवस पूर्व गृह मंत्री ने पत्रकारों को दी बधाई
यमुनानगर, 30 मई (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि पत्रकारिता की वजह से ही आज प्रजातंत्र जिंदा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जी न्यूज नैशनल चैनल पर रोक लगाना, इंदिरा गांधी की इमरजेंसी के समय की याद दिलाता है।
यमुनानगर में गुरुवार को भाजपा नेता राकेश त्यागी के निवास पर हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय कुछ लोगों ने लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की। यह हमें इंदिरा गांधी के समय की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के समय अखबार सफेद होते थे। उनमें से खबर हटा दी जाती थी। इसी तरह से आज भी इंडी गठबंधन भी लोकतंत्र की दुश्मन है। इन्होंने ने भी कांग्रेस की तरह ही पंजाब में जी न्यूज चैनल पर प्रतिबंध लगाकर यह साबित कर दिया है। लेकिन हम पहले भी लड़ें थे और अब भी लडेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।