सोनीपत:विकास कार्यो के नाम पर मांग रहे हैं मजदूरी: निखिल मदान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:विकास कार्यो के नाम पर मांग रहे हैं मजदूरी: निखिल मदान


सोनीपत, 30 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान ने

कहा कि विकास कार्यो के नाम जनता से मजदूरी के रुप में आशीर्वाद मांग रहे हैं। वे सोमवार

को बाबा कालोनी और मोहन नगर में बोल रहे थे यहां लोगों ने उन्हें भारी समर्थन दिया।

हजारों लोगों की उपस्थिति में आयोजित जनसभा में अबकी बार भापा

सरकार के नारे लगे, तीसरी बार भाजपा सरकार उपस्थिहत लोग बोल रहे थे और पुष्प वर्षा

कर रहे थे। मदान ने इन क्षेत्रों में करवाए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट की मांग

की। तो नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर लोगों ने अपना समर्थन दिया।

गीता भवन चौक से दयाल चौक और सारंग रोड तक डोर-टू-डोर अभियान

के दौरान व्यापारियों ने उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। मदान ने कहा कि पूरे

प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है और भाजपा की सरकार बनना तय है। जनता

के लगातार समर्थन से वह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। निखिल मदान सोमवार को गढ़ी ब्राह्मणान,

तारा नगर सैनी पूरा, लाल दरवाजा, सैनीपुरा, ओम नगर, ज्ञान नगर, नंदवानी नगर, राजीव

कालोनी, कैलाश कालोनी, शास्त्री कालोनी, सुन्दर सांवरी, सेक्टर 23 में आयोजित जनसभाओं

में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। आने वाली 5 अक्तूबर को ईवीएम पर दो नंबर

के सामने कमल काबटन दबाकर सोनीपत को आगे ले

जाने के लिए मतदान करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story