हिसार : महिंद्रा शोरूम पर दिनदहाड़े 40 रांउड फायरिंग, पांच करोड़ की रंगदारी मांगी
शोरूम पर फैंकी रंगदारी के लिए पर्ची, शहर में फैली दहशत
हिसार, 24 जून (हि.स.)। सिटी पुलिस थाना के ठीक पीछे आटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम में बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ लगभग 40 राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने पर्ची फैंक कर महिंद्रा शोरूम मालिक से पांच करोेड़ की रंगदारी भी मांगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोमवार दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की। अचानक हुई फायरिंग से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर उन्हें खंगालना शुरू किया। सिटी पुलिस थाना के पीछे संजय गुप्ता का महिंद्रा गाड़ियों का शोरूम है। इस दौरान रोजमर्रा की तरह शोरूम में कामकाज चल रहा था। दोपहर बाद अचानक शोरूम के बाहर पटाखे फोड़ने जैसे आवाज सुनाई दी लेकिन बाद में पता चला कि पटाखे नहीं शोरूम के बाहर बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। शोरूम के अंदर तथा बाहर दहशत फैल गई।
शोरूम के काउंटर पर बैठी युवती इस वारदात को देखकर बेहोश हो गई। लोग इधर-उधर खुद को बचाने का प्रयास करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार तीन युवक फायरिंग कर रहे थे। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग के दौरान कई गोलियां शोरूम के शीशों तथा शोरूम के बाहर खड़ी कई गाड़ियों पर भी लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था तथा एक युवक ने सिर पर केसरिया रंग का साफा बांधा हुआ था। करीब 35 से 40 रांउड फायरिंग करने के बाद बदमाश ने शोरूम की तरफ एक पर्ची भी फैंकी जिसमें पांच करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि पर्ची पर किसी भाउ गैग का नाम लिखा गया है। इसके बाद बदमाश हथियार हवा में लहराते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।