हिसार : अब ब्राह्मण समाज ने राजनीतिक पार्टियों से मांगा मुख्यमंत्री पद
विभिन्न संगठनों ने बैठक करके की राजनीतिक दलों से मांग
हिसार, 7 सितंबर (हि.स.)। मिशन हम भारत के ब्राह्मण संस्था से जुड़े गणमान्य लोगों ने राजनीतिक पार्टियों से मांग की है कि हरियाणा में चाहे किसी पार्टी की सरकार बने किंतु मुख्यमंत्री उनके समाज का बनाया जाए। इनका कहना है कि इस दिशा में पिछले 31 वर्षों से ब्राह्मण समाज की उपेक्षा की जा रही है।
संस्था से जुड़े योगेश्वर नारायण शर्मा ने शनिवार को न्यू ऋषि नगर स्थित ब्रह्म संस्कृत पाठशाला में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में जानबूझकर पूरी तरह से तपस्वी और मनस्वी ब्राह्मण समाज की तीन पीढिय़ों को बर्बादी की सीमा तक नुकसान पहुंचाया है। इसलिये अब हम दोनों पार्टियों की यूज एंड थ्रो की नीति को अस्वीकार करते हैं ताकि हमारी चौथी पीढ़ी बची रहे। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद देश के हित में हर तरह की कुर्बानी ब्राह्मण समाज ने दी है, फिर भी वह उपेक्षा का और प्रताडऩा का शिकार है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा राजस्थान में चुनावों से पूर्व भी यही मांग की गई थी जो पूरी भी हुई है। इसी तर्ज पर उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पार्टी से मांग की कि दोनों पार्टियां विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा ब्राह्मण को घोषित करे। मतदान से 15 दिन पहले ऐसा किया जाना चाहिये अन्यथा हरियाणा के ब्राह्मण बड़ा और कठोर कदम उठाएंगे। इस अवसर पर शिक्षाविद एचके शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, कर्नल राजपुरोहित, वेदप्रकाश शर्मा, हर्ष शर्मा, कुलभूषण शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश भारद्वाज, सिद्धार्थ गौड़, विकास, यशपाल आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।