हिसार : भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता का चुनाव कार्यालय खाली करवाने की मांग
आजाद उम्मीदवार ने केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजी शिकायत, धरने की चेतावनी
हिसार, 13 सितंबर (हि.स.)। हिसार विधानसभा से आजाद उम्मीदवार अनिल महला ने केन्द्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत भेजकर भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता का चुनाव कार्यालय खाली करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह चुनाव कार्यालय सरकारी जगह पर बना हुआ है और सरकारी जगह से चुनावी गतिविधियां चलाया जाना आचार संहिता का उल्लंघन है।
मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजी शिकायत में आजाद उम्मीदवार अनिल महला ने शुक्रवार को कहा कि यदि भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता के सरकारी जगह पर कार्यालय को नही खाली करवाया गया तो मजबूरन धरना देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे पूरे हरियाणा में ही नही बलिक देश में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान उठेंगे और इसके लिए सीधे तौर पर नगर निगम आयुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
अनिल महला का कहना है कि उन्होंने 11 सितंबर को नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा को सुशीला भवन जो कि सरकारी जगह है, को बीजेपी प्रत्याशी का कार्यालय बनाने पर आपत्ति दर्ज करवाई थी क्योंकि ये नगर निगम की संपत्ति है। चुनाव आचार संहिता के तहत कोई भी उम्मीदवार सरकारी व सावर्जनिक जगह का इस्तेमाल नहीं कर सकता व न ही कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी किसी प्रत्याशी की मदद कर सकता। इसके बावजूद इस मामले में दोनों नियम दरकिनार किए हुए हैं। भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता जहां सरकारी जगह का उपयोग कर रहे हैं वहीं जिला उपायुक्त व नगर निगम आयुक्त के साथ साथ अन्य अधिकारियों को सुशीला भवन के सरकारी जगह की जानकारी होने के बावजूद प्रयोग करने की सहमति दी गई है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का गंभीर मामला है, जिसमें स्वंय आईएएस स्तर के दो अधिकारी जिला उपायुक्त व नगर निगम आयुक्त की भूमिका भी जांच के दायरे में आएगी। उन्होंने कहा कि यदि इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो उन्हें धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा और इससे निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता संदेह के दायरे में आ जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।