कैथल: डा. डीपी वत्स को दोबारा से राज्यसभा में भेजने की मांग

कैथल: डा. डीपी वत्स को दोबारा से राज्यसभा में भेजने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: डा. डीपी वत्स को दोबारा से राज्यसभा में भेजने की मांग


बोले: डीपी वत्स की ईमानदार छवि व लोकप्रिय को देखते हुए भाजपा दे एक और मौका

कैथल, 4 फरवरी (हि.स.)। रविवार को जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा हाईकमान से मांग कि है कि राज्य सभा सांसद एवं पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डा. डीपी वत्स को दोबारा से राज्यसभा में भेजा जाए।

जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान विक्की शर्मा, ब्रह्मकल्याण समिति के प्रधान महीपाल कौशिक ने कहा है कि डा. डीपी वत्स एक स्पष्ट छवि के ईमानदार एवं लोकप्रिय नेता हैं जो कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने अपना शत प्रतिशत कोष लोगों की सेवा में खर्च किया है। ब्राह्मण सभा के प्रधान पवन शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सांसद जनरल वत्स केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और आमजन को इन योजनाओं के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्रदेश के ब्राह्मण समाज में उनका बड़ा वर्चस्व कायम है और वे ब्राह्मण समाज एवं सैनिकों में खासे लोकप्रिय माने जाते हैं। देश के सैनिक, पूर्व सैनिक उनसे काफी प्रभावित हैं और उन्हें पसंद करते हैं।

राष्ट्रहित एवं सैनिकों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए राज्य सभा सांसद पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डा. डीपी वत्स को पुन: राज्य सभा सांसद नामित कर राष्ट्र एवं समाज सेवा का अवसर प्रदान करने की मांग की है। इस अवसर पर ब्रह्म कल्याण समिति के संरक्षक रतन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सतबीर थुआ, नरेश भारद्वाज, रणधीर शर्मा, आईडी भारद्वाज, सोनू शर्मा, रितेश शर्मा, डा. श्रवण क्योडक़, राजकुमार, संजय, मुकेश मुआना, शिव कुमार, चन्द्र शशि शर्मा, सुरेश कुमार, विकास शर्मा, दिनेश वत्स, राजू डोहर, योगेश माजरा, रविकांत शर्मा, शिवदत्त शर्मा, विकास शर्मा, रवि प्यौदा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story