सिरसा:बीज, दवा विक्रेताओं के लिए बनाए गए कानून को निरस्त करे सरकार: हीरालाल शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा:बीज, दवा विक्रेताओं के लिए बनाए गए कानून को निरस्त करे सरकार: हीरालाल शर्मा


सिरसा, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा ने सरकार द्वारा खाद, बीज व पेस्टीसाइड व्यापारियों पर थोपे जा रहे कानून पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार से इसे तुरंत निरस्त करने की मांग की है। व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बीज उत्पादक, पेस्टिसाइड्स निर्माता, विक्रेताओं, खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई विक्रेताओं के खिलाफ बनाए गए कानून की व्यापार मंडल घोर निंदा करता है।

अगर सरकार ने इस कानून को वापस नहीं किया तो व्यापार मंडल हरियाणा बंद का आह्वान करेगा और सरकार के फैसले के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर जोरदार अंदोलन करेगा। हीरा लाल शर्मा ने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स देता है। सरकार व्यापारियों को सुविधाएं देने की बजाए व्यापारियों के खिलाफ नए-नए कानून बनाकर व्यापारियों को तंग करने का काम कर रही है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story