हिसार : आप नेता ने कृषि मंत्री के खिलाफ एडीजीपी को दी शिकायत
हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने हिसार रेंज के एडीजीपी को राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ एक शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कृषि मंत्री पर किसानों व महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को एडीजीपी के मौके पर न होने पर कार्यालय प्रवक्ता सज्जन कुमार को यह शिकायत दी गई।शिकायत में मनोज राठी ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक जनसभा में प्रदेश के किसानों व महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते सुने गए थे। कृषि मंत्री ने अपनी टिप्पणी से किसानों व महिलाओं का अपमान किया है।
मनोज राठी ने मांग की है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो किसान प्रदर्शन करेंगे और कृषि मंत्री के खिलाफ कोर्ट की शरण भी ली जाएगी। इस दौरान उनके साथ पार्टी नेता रामबिलास जांगड़ा एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।