जींद: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जींद: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन


जींद, 5 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को मांगों को लेकर डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में स्थायी भर्ती करने की मांग की ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

एबीवीपी जिला संयोजक परमिंदर सैनी ने बताया कि 20 जुलाई को हरियाणा सरकार ने चल रही सभी युनिवर्सिटी की भर्ती के ऊपर रोक लगा दी थी। जिसके कारण यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं हो सकती है। रोहतक विभाग संयोजक रोहन सैनी ने बताया कि जींद यूनिवर्सिटी में पहले ही कम रेग्यूलर प्रोफेसर की कमी है और यह यूनिवर्सिटी पार्ट टाइम टीचर से चल रही है। इस साल से यूनिवर्सिटी में बहुत से नए कोर्स शुरु करे गए हैं। प्राध्यापकों की कमी होने के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जिस कारण छात्रों को अपनी पढ़ाई को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। एबीवीपी यूनिवर्सिटी की भर्ती रोक लगाने के निर्णय का विरोध करती है। सरकार को चाहिए कि जल्द ही भर्ती खोल दी जाए ताकि विश्वविद्यालय को प्राध्यापक मिल सकें। इस मौके पर परमिंद्र, मयंक बंसल, शोभा, अमित सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story