जींद : एसएफआई ने सौंपा प्रधानाचार्या को ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जींद : एसएफआई ने सौंपा प्रधानाचार्या को ज्ञापन


जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। स्टुडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय की इकाई कमेटी ने शनिवार को रूकी हुई एससी, बीसी के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति को लेकर और नए सत्र के बस पास नहीं बन कर आने की समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। ईकाई अध्यक्ष कोमल ने बताया कि जिन छात्राओं ने बस पास के लिए फार्म सबमिट कर दिया हैए इनके अभी तक बस पास बनकर नहीं आए हैं। महाविद्यालय द्वारा दी गई स्लिप बसों में कंडक्टर मान्य नहीं कर रहे हैं। इसके कारण छात्राओं को कॉलेज आने के लिए किराया देना पड़ रहा है।

प्रधानाचार्य ने ज्ञापन लेते हुए इन समस्याओं को जायज ठहराते हुए कहा कि सभी छात्राओं के बस पास रिकॉर्ड रोडवेज कार्यालय में भेज दिया है। सभी के बस पास जल्द से जल्द बन कर आ जाएंगे और छात्रवृत्ति की मांग को उच्च शिक्षा विभाग में भेज दिया जाएगा। ईकाई सचिव रीतू ने बताया कि बस पास बनकर नही आने के साथ-साथ महाविद्यालय एससी, बीसी छात्राओं की छात्रवृत्ति पिछले एक वर्ष से अभी तक नहीं आई है। इसके कारण दलित छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे दलित परिवारों पर आर्थिक भोज बढ़ रहा है। एसएफआई छात्र संगठन मांग करता है कि सभी छात्राओं की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द जारी की जाए। अगर सरकार इस समस्या पर ध्यान नहीं देती है तो एसएफआई छात्र.छात्राओं को लामबंद होकर आंदोलनरत होना पड़ेगा। इस मौके पर कोमल, नेहा, काजल, मीनाक्षी, शिवानी आदि मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story