जींद : रिटायर्ड कर्मचारियों ने मानी गई मांगों को पूरा न करने पर दिया धरना

जींद : रिटायर्ड कर्मचारियों ने मानी गई मांगों को पूरा न करने पर दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
जींद : रिटायर्ड कर्मचारियों ने मानी गई मांगों को पूरा न करने पर दिया धरना


जींद, 19 जनवरी (हि.स.)। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सेवानिवृत कर्मियों ने शुक्रवार को मांगों को लेकर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता छज्जू राम नैन ने की। मंच संचालन राजकुमार श्योकंद ने किया।

धरने को संबोधित करते हुए छज्जूराम नैन ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बातचीत में मानी गई मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री ने बातचीत में इन्हें लागू करने का आश्वासन दिया था। अभी तक न कैश-लेस मेडिकल भत्ता व न ही 65, 70, 75 वर्ष आयु पूरी करने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्रदान की गई है। इसके चलते हरियाणा सरकार के विरोध में धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है।

बाद में रिटायर्ड कर्मियों ने मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बलबीर सिंह, फूल सिंह श्योकंद, विक्रम सिंह, रामफल दलाल, आजाद पांचाल, ईश्वर ठाकुर, इंद्र सिंह, नफेसिंह पटवारी, कृष्ण खटकड़, होशियार सिंह, संजीव ढांडा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story