जींद : नागरिक अस्पताल में नर्सिंग आफिसर ने काले बिल्ले लगा किया काम
जींद, 15 दिसंबर (हि.स.)। ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को नर्सिंग ऑफिसर ने अपनी मांगों को लेकर काले बिल्ले लगा कर काम किया। नर्सिंग ऑफिसर का कहना था कि वो सी से बी ग्रुप में लिए जाने, 7200 रुपये नर्सिंग अलाउंस दिए जाने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी लंबित मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते जिला भर की नर्सिंग ऑफिसर 20 दिसंबर तक काले बिल्ले लगा कर काम करेंगे।
ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर नर्सिंग स्टाफ नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग के मुख्य गेट पर एकत्रित हुईं और काले बिल्ले लगा रोष व्यक्त किया। जिला प्रधान शारदा सहरावत ने कहा कि नर्सिंग कैडर की लंबित मांगों के कारण कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जल्द ही सभी नर्सिंग एसोसिएशन एक मंच पर एकत्रित होकर मीटिंग करेंगी और बड़ा फैसला लेंगी। उन्होंने मांग की कि सभी नर्सिंग ऑफिसर को सी से बी ग्रुप में लिया जाए और उन्हें 7200 रुपये नर्सिंग अलाउंस दिया जाए। मांगे न माने जाने के रोष स्वरूप सभी नर्सिंग ऑफिसर 20 दिसंबर तक काल्ले बिल्ले बांधकर काम करेंगी और सरकार को अपना विरोध दर्ज करवाएंगी। इस मौके पर राजवंती, सुनीता, पूनम, शर्मिला, सोनिया, मनीषा, विपिन, श्रवण, पूजा, वीनू, पूजा आदि मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।