हिसार: ग्रामीणों ने उठाई गांव के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का पिलर बनाने की मांग
सातरोड़ खुर्द के राजकीय विद्यालय में मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी गोभक्त लाल हरदेव सहाय की 132वीं जयंती
हिसार, 13 नवंबर (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद एवं गोभक्त लाला हरदेव सहाय जी की 132वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सातरोड़ खुर्द में सूबेदार रामचंद्र सरोहा फौजी की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम लाला हरदेव सहाय की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर जगपाल सिह और धर्म सिंह जांगड़ा ने घी का दीपक प्रज्जवलित किया। गांव के उपस्थित बुजुर्गों तथा नवयवुकों ने स्वतंत्रता सेनानियों छोटेलाल ग्रेवाल, चंदगीराम गे्रवाल, मुंशीराम सहारण तथा लाला हरदेव सहाय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभिनी श्रद्धांजलि दी।
डॉ. ओमप्रकाश निंदानिया ने लाला हरदेव सहाय के जीवन पर प्रकाश डाला जबकि मा. पंजाब सिंह ने छोटेलाल और चंदगीराम स्वतंत्रता सेनानी के बारे में बतलाया। सेवनिवृत इंस्पेक्टर फतेहासिंह ने मुंशीराम सहारण आजाद हिंद फौजी स्वतंत्रता सेनानी के संघर्षशील जीवन का चित्रण किया। समारोह में जगपाल सिंह, डॉ. ओमप्रकाश निंदानिया, मा. पंजाब सिंह, सूबेदार रामचन्द्र सरोहा, ओमप्रकाश सरोहा, धर्म सिंह जांगड़ा, सुरेंद्र निंदानिया, दलीप सिंह खटक, फतेहसिंह निंदानिया, प्रदीप बिहारी आदि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
उपस्थितजनों ने नगर निगम द्वारा बनाए गए स्वर्ण जयंती पार्क में स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्थल चबूतरे पर गांव सातरोड़ खास एवं खुर्द के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का एक पिलर बनवाकर उस पर नाम अंकित करने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि नगर निगम व सरकार इस मुद्दे पर अवश्य ध्यान देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।