जींद: छात्र एकता संगठन ने वीसी को सौंपा ज्ञापन
जींद, 17 सितंबर (हि.स.)। सीआरएसयू विश्वविद्यालय लाइब्रेरी में सीट बढ़वाने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान छात्र एकता संगठन ने मंगलवार को कुलपति डा. रणपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। वीसी रणपाल सिंह ने जल्द ही सीट बढ़ाए जाने का आश्वासन छात्र संगठन को दिया है।
संगठन की प्रधान वंदना कंडेला ने बताया कि लाइब्रेरी में बैठने के लिए सीट नहीं है। क्योकि विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन लाइब्रेरी की सीट पहले की भांति है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में लगभग 5000 छात्र हैं जबकि लाइब्रेरी में सीट छात्रों की संख्या के दस प्रतिशत के बराबर भी नहीं है। एक-एक कक्षा में छात्रों की संख्या कम से कम 60 है। अगर एक कक्षा के छात्र लाइब्रेरी में पढऩे के लिए आ जाए तो लाइब्रेरी में बैठकर नहीं पढ़ सकते। क्योंकि सीटों की संख्या बहुत कम है।
संगठन महासचिव विकास ने बताया कि लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में पहले ही सीट कम है साथ ही उसमें न्यूज पेपर रूम और मैगजीन रूम जोड़ दिए। इससे लाइब्रेरी में व्यवस्था बिगड़ गई है। छात्र प्रतियोगी परीक्षाएं और नेट की तैयारी यहां बैठ कर करते है। अभिषेक जुलाना ने कहा कि एक सप्ताह में विश्वविद्यालय के अंदर कोई अन्य रूम रीडिंग रूम के लिए दिया जाए या लाइब्रेरी में सीटों की क्षमता बढ़ाई जाए। अन्यथा छात्र लाइब्रेरी के बाहर बैठ कर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर शुभम, सोनू, कीर्ति, दीक्षा, आकाश, मनदीप लाडी, अनिल तुसामड, दिव्या, स्नेहा, रोहित, मोहित, ज्योति, नेहा मौजूद थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।