जींद: इनसो ने वीसी को सौंप सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटे बढ़ाए जाने की रखी मांग

WhatsApp Channel Join Now
जींद: इनसो ने वीसी को सौंप सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटे बढ़ाए जाने की रखी मांग


जींद, 20 जुलाई (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय वीसी डा. रणबीर सिंह को इनसो कार्यकर्ताओं ने प्रधान मोनू मलिक के नेतृत्व में सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटें बढाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा बस सेवा शुरू करवाने, छात्रों की विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान की मांग भी विश्वविद्यालय कुलपति के सामने रखी।

मोनू मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया चली हुई है। इस बार उम्मीद से बढ़कर दाखिले के लिए छात्रों ने आवेदन भी किए हैं लेकिन सीटें कम होने के चलते कई छात्र दाखिले से वंचित रह गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय में मौजूद सभी संकायों में 50 प्रतिशत तक सीटें बढ़ाई जाएं ताकि हर छात्र को दाखिला मिल सके। वहीं विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी करने, दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल फिर से खोले जाने सहित अन्य छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। वीसी ने बच्चों की संख्या को देखते विश्वविद्यालय में सीट बढ़ोत्तरी का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूनम, प्रवीण, दिनेश भाटी, लविश पूनिया, ममता, सोनिया, पिंकी आदि छात्र मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story