जींद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जींद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
जींद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


जींद, 5 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और राजकीय महाविद्यालय के सामने पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला फूंका। इसमें पश्चिम बंगाल के अंदर होने वाले महिलाओं के शोषण के बारे में बताया गया। छात्रों ने विरोध स्वरूप राजकीय महाविद्यालय के सामने पुतला फूंक कर रोष भी जताया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस मामले में राज्यपाल, राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग हस्तक्षेप करते हुए सख्त कार्रवाई करें।

जिला संयोजक परमिंदर सैनी ने बताया कि जिस पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा को पूजा जाता है, उसी पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन शोषण व उनके परिवारों पर अत्याचार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। नगर सह मंत्री इशिका व शोभा जांगड़ा ने कहा कि महिलाओं के साथ ऐसा दुव्र्यवहार व उनका यौन शोषण सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की संलिप्तता को ध्यान में रखते हुए संदेशखाली के पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा करवाई जाए एवं दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। संदेशखाली की महिलाओं पर हो रही हिंसा एवं उनकी सामूहिक अस्मिता के हनन पर अविलम्ब अंकुश लगाया जाए। उन्हाेंने मांग की कि महिलाओं पर हुई हिंसा एवं दुराचार की घटनाओं की वास्तविकता को निर्भयतापूर्वक शासन, प्रशासन एवं न्यायिक संस्थानों तक पहुंचाने हेतु हैल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराई जाए। न्याय की सुगमता हेतु पीड़ित महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान कराई जाए। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीर सेन, श्रीकांत शर्मा, साहिल, ध्र्रुव, प्रतीक शर्मा, मुस्कान, कोमल, काजल, चारु सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story