जींद: पूर्व पार्षदों ने सरकार को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जींद: पूर्व पार्षदों ने सरकार को भेजा ज्ञापन


जींद, 13 अगस्त (हि.स.)। जिला परिषद सदस्यों ने मंगलवार को मांगों को लेकर ज्ञापन सरकार को भेजा है। जि़ला परिषद की पूर्व प्रधान सीमा बिरोली, वीना देशवाल, पूर्व जिला पार्षद अमित निडाना, अनिल जागलान, रणबीर पहलवान, सतीश पहलवान, सतपाल सत्तू, जितेंद्र चहल, विकास, महावीर धरौदी, हैप्पी कालवा, जसमेर रजाना आदि ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों को 10 हजार रुपये महीना पेंशन दी जाए, जिसमें जिला परिषद प्रधान को 20 हजार व उप्र धान को 15 हजार रुपये महीना पेंशन दी जाए। जिला परिषद सदस्यों को टोल फ्री व बस फ्री कार्ड दिए जाएं। जिला परिषद सदस्यों को पेटी ग्रांट दी जाए, जिसमें किसी भी मद में स्वतंत्र रूप से अनुदान दिया जा सके। जिला परिषद सदस्यों को रेस्ट हाउस आदि सरकारी हाउसों में प्रोटोकाल के तहत सुविधा दी जाए। प्रत्येक जिला परिषद सदस्य को सक्षम या कौशल स्कीम के तहत एक सहायक प्रधान किया जाए। जिला में होने वाले विकास कार्यों की जांच कमेटी में जिला परिषद सदस्यों का होना अनिवार्य किया जाए। जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सरकारी आवास दिए जाएं। जिला परिषद सदस्यों को सरकार द्वारा दी गई टाउनशिप में प्लाटो में रिजर्वेशन दी जाए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story