सोनीपत: बोली रद्द करके ड्रा से दुकानों को आबंटित करने की मांग

सोनीपत: बोली रद्द करके ड्रा से दुकानों को आबंटित करने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बोली रद्द करके ड्रा से दुकानों को आबंटित करने की मांग


सोनीपत, 19 मार्च (हि.स.)। दी सोनीपत फ्रूट एन्ड वेजिटेबल कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार भाजपा नेता राजीव जैन को मुख्यमंत्री के नाम मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नई सब्जी मंडी में आगामी 28 मार्च को होने वाली दुकानों की बोली रद्द करके ड्रा के माध्यम से दुकानों को आबंटित करने की मांग की है।

एसोसिएशन के महासचिव इंद्र प्रकाश गुप्ता ने ज्ञापन में लिखा है कि सरकार ने पहले वर्तमान आढ़तियों को रिजर्व मूल्य पर दूकान देने और बाकी बची दुकानों की बोली करवाने की नीति बनाई थी परन्तु अब सभी दुकानों की बोली करवाई जा रही है जिससे पुराने आढ़तियों में आक्रोश है। बोली के लिए जो रिज़र्व मूल्य 80 लाख रूपये रखा वह भी अनाज मंडी की दुकानों से ज्यादा है, दुकानें छोटी भी हैं ।

रोहतक रोड पर नई अनाज मंडी के साथ सब्जी मंडी का निर्माण हो चुका है, लगभग दो सौ दुकानें आबंटित होनी हैं। पुरानी सब्जी मंडी के 34 आढ़तियों को लाइसेंस नीति अनुसार रिज़र्व मूल्य पर आबंटन का पात्र माना गया था और इसमें 15 आढ़तियों के केस अपील में लगे हुए हैं। राजीव जैन ने आश्वाशन दिया कि वह मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल से बात करेंगे तथा समस्या का हल करवाएंगे। आढ़ती मनोज शर्मा, राजकुमार खत्री, जय चंद सैनी, मोहन कुच्छल, अमित जैन, विनोद सैनी, विकास चोपड़ा, कुलदीप, नरेंद्र बल्हारा, राजेश कुमार, संजीव जैन आदि दुकानदार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story