कृषि मंत्री से की बहादुरगढ़ में नई अनाज मंडी बनाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री से की बहादुरगढ़ में नई अनाज मंडी बनाने की मांग


झज्जर, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी बहादुरगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए बहादुरगढ़ में नई अनाज मंडी बनाने की मांग की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को उपरोक्त आशा का मांग पत्र सौंपा। भारतीय जनता पार्टी बहादुरगढ़ के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष संजय सिंह सैनी की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिले और बहादुरगढ़ में नई सब्जी बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहादुरगढ़ विधानसभा के किसानों की उक्त आवाज को पुरजोर तरीके से उठाया।

कृषि मंत्री ने विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन कर इस पर कार्य करने के लिए अपनी चंडीगढ़ स्थित टीम को कार्य करने के निर्देश दिए। संजय सैनी ने मंत्री राणा को बताया कि कहा कि बहादुरगढ़ की मौजूदा अनाज मंडी बहुत पुरानी मंडी है। जहां किसानों को अपनी अपनी उपज डालने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती। उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए मजबूरन मंडी में सड़क पर ही डालनी पड़ती है। जिससे फसल में कंकड़ मिट्टी और रेत आदि मिल जाता है। साफ सुथरी फसल न रह जाने के कारण व्यापारी और खरीद एजेंसियां फसल पर आपत्ति जताती हैं और कई बार उसे खरीदती नहीं या बहुत कम दामों में खरीदती हैं।

कई किसानों को तो अपनी फसल की ढेरी लगाने के लिए सड़क पर भी जगह नहीं मिल पाती। संजय सैनी ने कहा कि मौजूदा समय में किसानों के गेहूं की फसल के उठान और सरसों की बिक्री के लिए भी गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। कृषि मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि किसी भी तरह की कोई भी कोताही अगर कोई अधिकारी बरतता है, तो तुरंत मेरे संज्ञान में लाएं।

संजय सैनी ने ज्ञापन सौंप कर कहा की नई अनाज मंडी के लिए नयागांव और गांव बालौर के बीच में जमीन अधिग्रहण की हुई है। इस 54 एकड़ जमीन में से एक-दो एकड़ जमीन को लेकर अदालत में मामला चल रहा है। इसलिए बाकी जमीन पर तुरंत प्रभाव से टेंडर लगाकर कार्य जल्द शुरू कर दिया जाना चाहिए। कृषि मंत्री ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर एक्शन लिया जाएगा। किसानों को न केवल अनाज मंडी के संबंध में बल्कि अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story