हिसार: प्रजापति समाज से शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: प्रजापति समाज से शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग


राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट

हिसार, 19 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में राज्यसभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव में अब नया ट्विस्ट आ गया है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करने जा रही है वहीं दूसरी तरफ प्रजापति समाज ने हरियाणा के शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की मांग उठने लगी है।

इसके लिए भाजपा के प्रस्तावित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन व कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग सम्मेलन से पहले शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान पवन गंगवा ने डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा में भेजने की मांग को प्रमुखता से उठाया। प्रधान पवन गंगवा ने कहा कि नजदीकी दिनों में हरियाणा में राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव होने हैं। हम मांग करते है कि इस सीट पर सभी राजनीतिक दलों को आम सहमति बनाते हुए प्रजापति समाज के सबसे पढ़े-लिखे शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजना चाहिए। पवन गंगवा ने कहा कि संदीप सिंहमार को राज्यसभा की टिकट देने के लिए व आम सहमति बनाने के लिए समाज के लोगों के साथ मिलकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिला जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में पिछड़ा वर्ग खासकर प्रजापति समाज की भागीदारी कम है। यदि वास्तव में भाजपा,कांग्रेस व जजपा,इनेलो व निर्दलीय विधायक प्रजापति समाज व पूरे समाज का भला करना चाहते है तो डॉ. संदीप सिंहमार सबसे उपयुक्त कैंडिडेट है।

पवन गंगवा ने बताया कि डॉ. संदीप सिंहमार गांव कुलाना के निवासी है। उन्होंने हिंदी, जनसंचार, मनोविज्ञान व इतिहास विषय में मास्टर डिग्री करने के साथ-साथ हिंदी में मास्टर ऑफ फिलोसोफी,पीएचडी,की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा डॉ. संदीप सिंहमार को दुनियाभर की प्रसिद्ध 5 विश्वविद्यालयों से डिलीट (डॉक्टर ऑफ लेटर्स व डॉक्टर का लिटरेचर की मानद उपाधि भी मिल चुकी है। उन्होंने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से हिंदी अंग्रेजी अनुवाद का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी हासिल किया है वहीं वर्तमान में इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग के चेयरमैन है। उन्हें 300 से अधिक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें यूनेस्को से अप्रूव्ड अवार्ड भी शामिल है।

वहीं हिसार के शिक्षाविद डॉक्टर संदीप सिंहमार का नाम यूनेस्को हेड क्वार्टर पेरिस से ग्लोबल टीचर अवार्ड 2023 के लिए भी नॉमिनेट हो चुका है। यूनेस्को से यह अवार्ड हासिल करने वाले डॉक्टर संदीप सिंहमार को पहले भारतीय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। पवन गंगवा ने बताया कि इसके अलावा डॉ. संदीप सिंहमार अब तक 400 से अधिक ऑनलाइन/ऑफलाइन इंटरनेशनल एजुकेशनल कांफ्रेंस, सेमिनार, वर्कशॉप व फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके हैं। अब तक उनके 1150 से अधिक आर्टिकल व शोध पत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जनरल व समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं। इसी प्रकार इंटरनेशनल स्टेंडर्ड बुक नंबर से उनकी 15 से अधिक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है जो नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर पढ़ाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story