हिसार : निगम आयुक्त व मेयर से वेंडिंग जोन घोषित करने की मांग
हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। शहर की राजगुरु मार्केट के स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी
व फड़ी लगाने वाले) नगर निगम आयुक्त नीरज कुमार एवं नगर मेयर प्रवीण पोपली से मिले
और अपनी समस्याओं व मांगों को उनके समक्ष विस्तार से रखा। इस दौरान सोशल एक्टिविस्ट
प्रशांत कुमार, आरटीआई एक्टिविस्ट तिलक राज एवं सौरभ छाबड़ा ने स्ट्रीट वेंडर्स की
समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए प्रशासन को अवगत कराया।
स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण मेहता उर्फ पवन ने निगम
आयुक्त एवं मेयर को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए सोमवार को बताया कि पिछले लगभग 15 दिनों
से नगर निगम द्वारा वेंडर्स को लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष
2014 के स्ट्रीट वेंडर्स (संरक्षण एवं आजीविका विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत सर्वे कराए
जाने और वेंडर प्रमाण पत्र जारी किए जाने के बावजूद आज तक नगर निगम द्वारा किसी भी
प्रकार का वेंडिंग ज़ोन अधिसूचित नहीं किया गया है।
वेंडर्स ने आरोप लगाया कि न तो वेंडिंग जोन तय किए गए हैं और न ही किसी प्रकार
की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, इसके बावजूद कार्रवाई और दबाव बनाया जा रहा है, जिससे
सैकड़ों गरीब परिवारों की आजीविका पर सीधा संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया
कि वेंडिंग ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है और बिना ज़ोन व वैकल्पिक व्यवस्था के
की जा रही कार्रवाई कानूनन और मानवीय दोनों दृष्टि से गलत है।वेंडर्स ने प्रशासन से अपील की कि उनकी रोज़ी-रोटी को सुरक्षित
रखने के लिए तत्काल ठोस समाधान निकाला जाए। इस मौके पर जतिन, सोनू, नवीन, अमित, रमेश,
नरेश, हरिओम, गगन सहित काफी संख्या में और भी स्टेट वेंडर्स मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

