हरियाणा की सैनी सरकार को बदलने के पक्ष में है जजपा: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा की सैनी सरकार को बदलने के पक्ष में है जजपा: दुष्यंत चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा की सैनी सरकार को बदलने के पक्ष में है जजपा: दुष्यंत चौटाला


पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी माता के समर्थन में किया हांसी क्षेत्र में प्रचार

हिसार, 9 मई (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार का समर्थन नहीं करती है और खुलेतौर पर इस भाजपा सरकार को बदलने के पक्ष में हैं। हरियाणा में दो महीने पहले बनी नई सरकार आज अल्पमत में है।

जजपा नेता दुष्यंत चौटाला गुरुवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार और माता नैना चौटाला के पक्ष में हांसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दाैरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में दो महीने पहले बनी नई सरकार आज अल्पमत में है क्योंकि सरकार को समर्थन करने वाले दो विधायक पहले इस्तीफा दे चुके हैं। अब तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापसी के बाद भाजपा सरकार बहुमत खो चुकी है, ऐसे में राज्यपाल अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए हरियाणा सरकार को फ्लोर करवाने का आदेश दें। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखकर सदन की विशेष बैठक बुलाकर तुरंत सरकार का फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है। चौटाला ने कहा कि जजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने पर जजपा बाहर से खुलकर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि नैना चौटाला हिसार से भारी मतों से विजयी होकर हिसार की पहली सांसद के रूप में संसद पहुंचेंगी और क्षेत्र की आवाज बुलंद करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story