सिरसा: सिंचाई के पानी की मांग पर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सिंचाई के पानी की मांग पर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र


सिरसा, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिला के दर्जनों गांवों के सरपंचों ने मंगलवार को नहरों व रजवाहों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। बड़ागुढ़ा ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन प्रधान प्रगट सिंह दंदीवाल ने बताया कि इस बार नहरी पानी की लंबी बंदी के चलते लोगों को पीने के पानी तथा खेतों में सिंचाई के लिए पानी की कमी रही है। चाहे नहर रजवाहों में कुछ दिन के लिए पानी छोड़ दिया गया है, लेकिन इस छोड़े गए पानी से जोहड़ों तथा जलघरों में बनी डिगियों में पर्याप्त मात्रा में पानी जमा नहीं हो पाएगा। इसके अलावा किसानों द्वारा मजबूरन सावनी फसलों के लिए टयूबवेल चलाकर खाल बना कर सिंचाई कर हाथों से बीज बोए जा रहे हैं, लेकिन अत्यंत गर्मी के कारण उगते ही फसलें जल रही हैं। यदि यही स्थिति रही तो इस बार किसान बीटी काटन कपास नरमा की बिजाई से वंचित रह जाएंगे।

सरपंचों ने अपने मांग पत्र में लिखा कि क्षेत्र में काटन बेल्ट में अगेती बिजाई ही कामयाब है। देरी से की गई बिजाई अधिक गर्मी में उगते ही जल जाती है। समय पर बिजाई करने के चक्कर में नहरी पानी की कमी के चलते मजबूरन टयूबवेल चलाकर किसानों द्वारा सिंचाई कर फसलें बोई जा रही हैं, लेकिन फसलें उगते ही जल रही हैं। उससे लगता है कि कहीं किसान फसलों से वंचित न रह जाएं। गौरतलब है कि इससे पहले किसान संगठनों ने भी नहरी पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story