हिसार : कर्मचारियों ने मांगों के हल के लिए सौंपा 21 सूत्रीय मांग पत्र
हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की मांगों का 21 सूत्रीय मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा है।
यूनियन के जिला सचिव कमल किशोर ने बुधवार को बताया कि मांग पत्र के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाल करने, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सभी कर्मचारियों को एलटीसी का भुगतान करने, सभी कर्मचारियों के कैशलेस मेडिकल कार्ड बनाने, केंद्र के समान सभी वेतनमान व भत्ते लागू करने, 2026 से बकाया एचआरए का भुगतान करने, एचआरए का 2 प्रतिशत वेतन में जोड़ने, चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति होने पर एक इंक्रीमेंट देने, पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों में तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 2400 ग्रेड पे देने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में राज्य वरिष्ठ उपप्रधान औमप्रकाश पूनिया, जिला सचिव कमल किशोर, ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा, सचिव मनोज भांभू, कोषाध्यक्ष सुनील भुक्कल, ब्रांच प्रधान लीलूराम, सचिव मनजीत कुमार व बबलू शर्मा आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।