हिसार : व्यापार एंड व्यवसाय कुंज एसोसिएशन ने नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा को मांग पत्र सौंपा
मंत्री ने एसोसिएशन को दिया जल्द पूरी करवाने का आश्वासन
हिसार, 26 जुलाई (हि.स.)। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज एसोसिएशन फेस-1 क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन ने नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन ने उन्हें मांगों व समस्याओं संबंधी एक मांगपत्र सौंपा जिसमें व्यापारियों ने डीएसएस में बेसमेंट व द्वितीय तल व एससीओ में बेसमेंट व तृतीय तल की परमिशन कह मांग उठाई।
इस संबंध में एसोसिएशन के प्रधान जयंत आहुजा की अध्यक्षता में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री के हिसार आगमन पर उनसे मिला। व्यापारियों ने कहा कि व्यापार एण्ड व्यवसाय कुंज फेस-1 क्लॉथ मार्केट में डीएसएस में बेसमेन्ट व द्वितीय तल व एससीओ में बेसमेन्ट व तृतीय तल की मंजूरी सरकार द्वारा दी जाये। प्रधान जयंत आहुजा ने शुक्रवार को उन्होंने बताया कि 5 दिसम्बर 2023 के एक आदेश में म्यूनिसिपल्टी और टाउन इम्प्रूवमेंट स्कीम में बूथों में प्रथम तल व बेसमेंट की मंजूरी दी जा चुकी है। इसको ही आधार मानते हुए इसकी निर्धारित फीस वसूल कर फेस-1 व्यापार एंड व्यवसाय कुंज में डीएसएस में बेसमेंट व द्वितीय तल व एससीओ में बेसमेंट व तृतीय तल की मंजूरी दी जाए। प्रधान जयंत आहुजा के अनुसार मंत्री ने बताया कि आश्वासन दिया कि आपकी मांग जायज है जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल प्रधान जयंत आहुजा के अलावा सरपरस्त ब्रह्म नागपाल, उपप्रधान आलोक कुच्छल, अशोक नागपाल, वरुण नागपाल, धर्मेंद्र मलिक, सह सचिव विजय आहुजा, अनिल सेठी, पंकज नागपाल, संजय आजूजा, संजीव आहूजा, ओमप्रकाश बंसल, सुरेश कथूरिया सहित अनेक व्यापारी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।