नफे सिंह राठी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बहादुरगढ़ बंद का आह्वान

नफे सिंह राठी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बहादुरगढ़ बंद का आह्वान
WhatsApp Channel Join Now
नफे सिंह राठी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बहादुरगढ़ बंद का आह्वान


-परिजनों ने कहा, डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुए षड़यंत्रकारी

-एफआईआर में शामिल लोगों से सख्ती से हो पूछताछ, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार

झज्जर, 13 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी के परिजनों ने राठी की हत्त्या के साजिशकर्ताओं व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 अप्रैल को बहादुरगढ़ में सांकेतिक बाजार बंद का शनिवार को आह्वान किया है।

शनिवार को बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी और पुत्र भूपेंद्र राठी ने कहा कि डेढ़ महीने बाद भी राज्य सरकार नफ़े सिंह राठी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। साजिशकर्ताओं का खुलासा करने में भी भाजपा सरकार नाकाम रही है। यह राजनीतिक हत्या पैसे देकर करवाई गई है। औपचारिक पूछताछ कर नामजद आरोपियों को छोड़ दिया जाना अनुचित है। उनसे कड़ाई से पूछताछ होगी तो सच बाहर आ जाएगा।

कपूर राठी ने कहा कि नफे सिंह राठी ने हर संकट के समय आम आदमी के हक की आवाज उठाई। उनकी हत्त्या के बाद हर व्यक्ति आशंकित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेशक नफे सिंह के परिजनों को सुरक्षा दे रखी है, लेकिन वे कब तक घर बैठे रहें, परिवार पर खतरा बरकार है। इसीलिए उनका परिवार 18 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सांकेतिक बाजार बंद करने का आह्वान करता है। उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं, पार्षदों, सरपंचों, पंचों समेत अनेक गणमान्य लोगों से भी न्याय की इस लड़ाई में समर्थन मांग रहे हैं। ताकि सरकार की आंखें खुले।

नफे सिंह के असली साजिशकर्ता व हत्यारे अविलंब गिरफ्तार होने चाहिए। सरकार जिस हिसाब से देर कर रही यह जानपूछ कर अन्याय किया जा रहा है। हम पूरी हिम्मत से आखिरी दम तक कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुलिस अपडेट देकर अपना काम रही है, लेकिन सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। शहर में अमन चैन बहाल करने की जिम्मेवारी सरकार की है। भूपेंद्र राठी ने कहा कि उस समय अनिल विज ने सीबीआई जांच की विधानसभा में घोषणा की थी। इस मौके पर पार्षद बिजेंद्र दलाल, पार्षद रमन यादव, पार्षद मोहित राठी, दीपक राठी, अमित. रोहित राठी ईश्वर छिल्लर, सुखबीर सरोहा और सूरजमल दलाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story