हिसार: भाजपा सरकार कर रही धोबी समाज की अनदेखी: सुरेश तंवर

हिसार: भाजपा सरकार कर रही धोबी समाज की अनदेखी: सुरेश तंवर
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा सरकार कर रही धोबी समाज की अनदेखी: सुरेश तंवर


हिसार, 29 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा धोबी महासभा के प्रदेश महासचिव सुरेश तंवर ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में छह जातियों को पिछड़ा वर्ग से अनुसूचित जाति में शामिल किया है, लेकिन उसमें धोबी समाज को शामिल नहीं किया गया। इससे हरियाणा सहित भारत के समस्त धोबी समाज में भाजपा के खिलाफ भारी रोष है।

सुरेश तंवर ने कहा कि भारत के दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व बिहार सहित देश के 17 राज्यों में धोबी जाति को अनुसूचित जाति में रखा गया है, जबकि हरियाणा पंजाब, गुजरात व मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यों में धोबी जाति को पिछड़ा वर्ग में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब भारत में एक विधान एक संविधान हैं और हमारा कार्य भी एक है तो धोबी समाज को अलग-अलग केटेगरी में क्यों बांटा गया है। भारत का समस्त धोबी समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग करता है कि हरियाणा, पंजाब सहित समस्त भारत में धोबी जाति को एक समान अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। अगर भाजपा सरकार ऐसा नहीं करती है, तो आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में समस्त भारत का धोबी समाज भाजपा की खिलाफत करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story